VIDEO: विराट कोहली ने शुरू कर दी प्रैक्टिस, विजय हज़ारे ट्रॉफी में मचाएंगे धमाल

Updated: Sat, Dec 20 2025 12:59 IST
Image Source: Google

दिल्ली एंड ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए दिल्ली की टीम की घोषणा कर दी। विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया है। कोहली ने इस सीज़न में अपनी उपलब्धता के बारे में DDCA को पहले ही जानकारी दे दी थी और कोहली एक बार फिर से घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए कमर भी कस चुके हैं।

विजय हजारे के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान होते ही विराट कोहली ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी और उनका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में कोहली को अलीबाग में जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि कोहली अपनी घरेलू टीम को लेकर कितना प्रतिबद्ध हैं।

दिल्ली को अपना पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्रा और दूसरा मैच 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलना है। लेकिन ये साफ नहीं है कि कोहली औऱ पंत कितने मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अनुज रावत को स्टैंडबाय विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी बार 2009-10 के सीजन में खेले थे और इस टूर्नामेंट में आखिरी मैच 18 फरवरी 2010 को खेले थे। कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें 68.25 की औसत औऱ 106.08 की स्ट्राईक रेट से 819 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक औऱ तीन अर्धशतक शामिल हैं। पहले दो मैच के लिए इशांत शर्मा और नवदीप सैनी भी दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं, वह दोनों सिलेक्शन के लिए उपल्बध थे। वहीं, डीडीसीए द्वारा प्रैस रिलीज में कहा है कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के समापन के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिल्ली की टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें