IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली की तगड़ी पारी और राहुल की फिनिश, भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में किया जीत से आगाज
India vs New Zeland 1st ODI Highlights: वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में विराट कोहली की शानदार पारी और अंत में केएल राहुल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई। इस मुकाबले में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 117 रन की शतकीय साझेदारी की। निकोल्स ने 69 गेंदों में 62 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने 67 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।
मध्यक्रम में डेरिल मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 71 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को 1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतुलित रही। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी की। गिल ने 71 गेंदों में 56 रन बनाए।
विराट कोहली ने 91 गेंदों में 93 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरे किए और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 49 रन जोड़ते हुए कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। अंतिम ओवरों में हर्षित राणा ने 29 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 21 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 4 विकेट लिए, जबकि क्रिस्टियन क्लार्क और आदित्य अशोक को 1-1 विकेट मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि भारत ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे अब बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।