VIDEO: कगिसो रबाडा कर रहे थे पॉडकास्ट, विराट ने मारी सरप्राइज़ एंट्री

Updated: Thu, May 09 2024 13:37 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार, 09 मई को HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं लेकिन विराट कोहली धर्मशाला में मेहनत के साथ-साथ मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं।

इस समय विराट कोहली और कगिसो रबाडा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कगिसो रबाडा विलो टॉक पर पॉडकास्ट कर रहे होते हैं लेकिन तभी कोहली सरप्राइज़ एंट्री लेते हैं और अपने डांस मूव्स से रबाडा को डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं वो इस पॉडकास्ट में भी कुछ सेकेंड के लिए फीचर होते हैं और होस्ट से बात करते हैं।

तभी होस्ट विराट कोहली से पूछते हैं कि रबाडा को आप कैसा बॉलर मानते हैं? रबाडा ने हेडफोन पहने होते हैं इसलिए विराट को होस्ट की आवाज़ नहीं सुनाई देती है लेकिन रबाडा खुद ही इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि विराट उन्हें एक कमज़ोर बॉलर मानते हैं। इसके तुरंत बाद विराट कोहली वहां से चले जाते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मुकाबले की बात करें तो ये दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच होगा। जो भी टीम ये मैच हारेगी वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी ऐसे में दोनों ही टीमें अपना सबकुछ झोंकते हुए दिखेंगी। ये मैच धर्मशाला में खेला जाएगा और यहां की पिच पर तेज गेंदबाज़ों और स्पिन गेंदबाज़ों दोनों को ही मदद मिलती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें