विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को PM नरेंद्र मोदी ने किया स्वीकार, अनुष्का ने भी वीडियो की पोस्ट

Updated: Thu, May 24 2018 13:30 IST
Virat Kohli Tags Narendra Modi for Fitness Challenge, PM Accepts (Twitter)

24 मई,(CRICKETNMORE)। खेल मंत्री और ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर पर 21 मई से एक फिटनेस चैलेंज शुरु किया है। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को फिटनेस चैंलेज दिया था। 

ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली हुए चोटिल, काउंटी क्रिकेट के साथ इस सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

विराट कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और 20 स्पाइडर प्लैंक करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने इस चैलेंज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट किया। 

कोहली के इस चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है। गुरुवार को मोदी ने ट्वीट किया, “ चैलेंज स्वीकार है विराट, मैं जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करूंगा।”

कोहली ने अपने इस चैलेंज में अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को भी टैग किया था। 

अनुष्का ने भी पति विराट के इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए गुरुवार को अपनी फिटनेस वीडियो शेयर की। हालांकि धोनी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। 

राठौर ने किए थे पुशअप्स

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिटनेस मंत्र से नाम से शेयर की गई वीडियो में जिसमें उन्होंने पुशअप्स करते हुए। इस चैलेंज के लिए विराट कोहली के साथ बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को इसमें टैग किया था। कोहली के अलावा रितिक ने भी यह चैलेंज स्वीकार कर लिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें