विराट कोहली ने उड़ाया शाकिब का मजाक, कहा- तू मलिंगा बना हुआ है!

Updated: Fri, Sep 20 2024 20:27 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से तो कोई कमाल नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन को कुछ ऐसा बोल दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वो शाकिब को मलिंगा कहते हुए नज़र आये। 

यह घटना भारत की दूसरी पारी के दौरान हुई जब कोहली नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे। उन्होंने शाकिब से से कहा कि “तुम मेरे मल्ली हो, मलिंगा। जब बांग्लादेश के ऑलराउंडर कोहली के इस कमेंट से हैरान दिखाई दिखे, तो कोहली ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा, "तू मलिंगा बना हुआ है। यॉर्कर पे यॉर्कर दे रहा है।" इसके बाद शाकिब और विराट दोनों हसने लगे। 

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 6 गेंद में 6 रन बनाये थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 37 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। कोहली से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी वो वैसा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। दूसरी पारी के दौरान कोहली घर पर सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 376 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 113(133) रन की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86(124) रन और यशस्वी जायसवाल ने 56(118) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में हसन महमूद ने 5 विकेट, तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश की पहली पारी 47.1 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 227 रन की विशाल बढ़त हासिल की। भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाशदीप,मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं भारत ने  पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है। गिल 33(64) और ऋषभ पंत 12(13) रन बनाकर खेल रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें