Virat Kohli के निशाने पर Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक शतक जड़ते ही SA के खिलाफ भी रच देंगे इतिहास

Updated: Sat, Nov 29 2025 18:28 IST
Image Source: Google

Virat Kohli Record: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी की तलाश में है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही है और विराट कोहली के निशाने पर सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड है। केवल एक शतक जड़ते ही वे ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे और साथ ही साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इतिहास रच देंगे।

भारत इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 की शर्मनाक हार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। अब फोकस वनडे सीरीज पर है, जिसका पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं और नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

विराट कोहली अब तक वनडे फॉर्मेट में 51 शतक लगा चुके हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक भी हैं, यानी दोनों दिग्गजों के नाम अलग-अलग फॉर्मेट में 51-51 सेंचुरी दर्ज हैं। ऐसे में कोहली के पास अब रोचक मौका है। जी हाँ, एक और शतक लगाते ही वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 शतक बनाए हों।

एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

  • सचिन तेंदुलकर – 51 (टेस्ट)
  • विराट कोहली – 51 (वनडे)
  • सचिन तेंदुलकर – 49 (वनडे)
  • जैक्स कैलिस – 45 (टेस्ट)
  • रिकी पोंटिंग – 41 (टेस्ट)

इतना ही नहीं, सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर तो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में कोहली के पास उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका है। कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोकते हैं, तो वे इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

कोहली के करियर की बात करें तो वे 305 वनडे मैचों में 14255 रन बना चुके हैं, जिनमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था। इसके बाद जून 2024 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया। अब उनकी नजर 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना है, जिसका फैसला उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का फॉर्म उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले दो मैचों में वे शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन आखिरी मैच में 74* रन की नाबाद पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। उस मैच में रोहित शर्मा ने भी शानदार शतक लगाया था और दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई थी।

भारतीय फैंस को इस बार भी ऐसी ही साझेदारी और बड़े स्कोर की उम्मीद है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या रांची में कोहली शतक लगाकर सचिन का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें