2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, सिर्फ सलमान और किंग खान हैं आगे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साल 2017 शानदार रहा। केवल खेल ही नहीं उन्होंने इस साल कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया है। फोर्ब्स इंडिया ने साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारत के टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के हिसाब से विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। बता दें कि इस लिस्ट में खिलाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं। इन टॉप 100 सेलिब्रिटी में 21 खिलाड़ी हैं। 

इस साल भारतीय सेलिब्रिटी के तौर पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने इस साल कुल 100.72 करोड़ कमाए हैं। कमाई के मामले में सलमान खान (232.83 करोड़) और शाहरूख खान (170.5 करोड़) ही उनसे आगे हैं। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

 

खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 82.50 करोड़ रूपए कमाए हैं। तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 2017 में 63.77 करोड़ रूपए कमाए हैं। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 क्रिकेटरों में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं। अश्विन ने 34.67 करोड़ और जडेजा ने 34.58 करोड़ की कमाई की है। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

खिलाड़ियों में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु ने कोहली, सचिन और धोनी के बाद सबसे ज्यादा कमाई की है। सिंधु ने इस साल 57.25 करोड़ रूपए कमाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें