भारतीय टीम के कोच के लिए ये है विराट कोहली की पहली पसंद

Updated: Mon, May 09 2016 14:49 IST

9 मई, नई दिल्ली। काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए कई नामों पर अटकलें जारी है। इसी बीच टीम के स्टार खिलाड़ी और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस पद के लिए अपने फेवरेट ऑप्शन के बारे में बताया है। 2015 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम के कोच का पद खाली है। 

एक मशहूर अखबार में छपी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई से कोच के दावेदारों में पूर्व कीवी स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम शामिल करने का आग्रह किया है। हालांकि इस रिर्पोट में यह भी कहा गया है कि अभी यह साफ नहीं है कि बीसीसीसीई कोहली के इस सुझाव पर गंभीर है या नही।

डेनियल विटोरी इस समय आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और बिग बैश लीग की टीम ब्रिसबेन हीट के हेड कोच हैं। विटोरी काफी लंबे समय से विराट की कप्तान वाली आऱसीबी की टीम से जुड़े हुए हैं। साल 2013 में विटोरी को हटाकर विराट कोहली को बैंगलौर का कप्तान बनाया गया था। 

37 वर्षीय डेनियल विटोरी ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

भारतीय टीम को इस साल 18 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसकी वजह से टीम को कोच की सख्त जरूरत है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें