VIDEO: आखिरी बार किसे मिला बेस्ट फील्डर अवॉर्ड ? दुखी मन से किया गया ऐलान

Updated: Mon, Nov 20 2023 12:56 IST
VIDEO: आखिरी बार किसे मिला बेस्ट फील्डर अवॉर्ड ? दुखी मन से किया गया ऐलान (Image Source: Google)

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में बेशक टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, बेशक ये टीम करोड़ों फैंस को जीत का तोहफा ना दे पाई हो लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से भारत खेला उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक अलग सी टीम नजर आई और ड्रेसिंग रूम में भी एक ऐसा माहौल था जो शायद इससे पहले नहीं देखा गया था। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर अवॉर्ड दिया गया और फाइनल में हार के बाद भी ये प्रथा नहीं रुकी।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उनकी शानदार फील्डिंग के लिए एक आखिरी बार सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार दिया गया। बीसीसीआई ने मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी टीम मायूस होकर ड्रेसिंग रूम में बैठी हुई है लेकिन इसके बावजूद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड का ऐलान किया और खिलाड़ियों को थोड़ी सी मुस्कान देने की कोशिश की।

रन चेज़ के दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को आउट करने के लिए पहली स्लिप में शानदार कैच लपका था और उन्होंने ग्राउंड फील्डिंग में भी शानदार योगदान दिया था जिसके चलते उन्हें इस मैच का बेस्ट फील्डर चुना गया। कोहली को रविंद्र जडेजा ने मेडल पहनाकर इस अवॉर्ड की औपचारिकता को पूरा किया।

Also Read: Live Score

इस वीडियो में बेस्ट फील्डर का ऐलान करते हुए भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा, “आज का विजेता, वो एक शानदार खिलाड़ी रहा है। वो अपने लिए महान मानक स्थापित करता है और जब भी वो मैदान पर जाता है तो जादू ही करता है और सबसे अच्छी बात ये है कि वो ना केवल अपना काम इतने अच्छे से करता है बल्कि उसके कार्य इतने सारे लोगों को प्रेरित करते हैं और ये कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं। दोस्तों, मुझे पता है कि ये कठिन है और हम सभी को दर्द महसूस होता है, लेकिन हमने संभवतः सब कुछ सही किया और फिर भी, परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया। लेकिन मुझे लगता है, जैसा कि राहुल (द्रविड़) भाई ने कहा, हम सभी खुद पर गर्व कर सकते हैं।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें