विराट कोहली ने ब्रैंड वैल्यू के मामले में फुटबॉल स्टार लियोनल मैसी को छोड़ा पीछे, देखें पूरी लिस्ट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ब्रैंड वैल्यू की रेस में मशहूर फुटबॉल स्टार लियोनल मैसी को पछाड़ दिया है। फोर्ब्स के द्वारा हाल ही में जारी की गई मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट की लिस्ट में विराट सातवें और मैसा नौंवे नंबर पर काबिज हैं। 

कोहली की ब्रैंड वैल्यू 14.5 मिलियन डॉलर आंकी गई है जबकि मैसी की 13.5 मिलियन डॉलर। बता दें कि कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर भी हैं।PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों की कमाई (जिसमें स्पोर्ट्स से उनकी सैलरी और बोनस और सभी इन्वेस्टमेंट से होने वाली कमाई को शामिल नहीं किया गया है), साथ ही उसी स्पोर्ट्स में टॉप 10 एथलीट की औसत कमाई को नहीं जोड़ा गया है।

 

टेनिस स्टार रोजर फेडरर इस लिस्ट में टॉप पर हैं, उनकी ब्रैंड वैल्यू 37.2 मिलियन डॉलकर आंकी गई है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर उसैन बोल्ट (27 मिलियन डॉलर) और चौथे नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डोी ( $21.5m) हैं।PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  ​​​​​​​

रनमशीन कोहली इस समय अपने करियर में शानदार दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे में अपने 31 शतक पूरे किए हैं और वह महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अब वह क्रिकेट से बाहर इन चीजों में भी दूसरे खेलों के दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

यहां देखें टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट

1. रोजर फेडरर (टेनिस): $37.2m

2. लिब्रोन जेम्सद, (बास्केटबॉल): $33.4m

3. उसैन बोल्ट्, (एथलेटिक्स): $27m

4. क्रिस्टियानो रोनाल्डोग, (फुटबॉल): $21.5m

5. फिल मिकेलसन, (गोल्फ): $19.6m

6. टाइगर वुड्स, (गोल्फ):  $16.6m

7 .विराट कोहली, (क्रिकेट): $14.5m

8. रोरी मैक्लरॉय, (गोल्फ) $13.6m

9. लियोनेल मेसी, (फुटबॉल) $13.5m

10. स्टीलफन करी, (बास्केटबॉल) $13.4m

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें