अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को किया जाएगा शामिल
8 मई (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का चयन किसी भी वक्त हो सकता है। गौरतलब है कि विराट कोहली इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होगें।
विराट कोहली की जगह रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा। इसके अलावा एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबर है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मुख्य स्पिनर के तौर पर अश्विन का चयन नहीं किया जाएगा। रिपोट्स की मानें तो इस टेस्ट मैच में अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार कोहली ने चयनकर्ताओं को युजवेंद्र चहल के बारे में सोचने को कहा है। ये देखना होगा कि चयनकर्ता इस बारे में क्या फैसला लेते हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि विराट कोहली हमेशा से युजवेंद्र चहल के फेवर में रहते हैं। यहां तक की जब भी वनडे टीम या फिर टी- 20 में एक स्पिनर को शामिल करने की बात आती है तो कोहली हमेशा चहल को ही मौका देते हैं।
वैसे विराट कोहली जून में एक माह के लिए सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। क्रिकेट फैन्स भी इस बारे में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।