VIDEO विराट कोहली फिर से अपनी ही गलती का हुए शिकार, स्लिप में थमा बैठे कैच, सिर झुकाकर लौटे पवेलियन !
21 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। दिन के शुरुआती दो सत्रों में कीवी गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया तो दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और इसी कारण भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों का साथ किया।
उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के जिम्मे भारतीय टीम का भार आ गया क्योंकि गेंदबाजों के मुफीद परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के ऊपरी और मध्य क्रम को सस्ते में समेट दिया।
चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं। उनके साथ ऋषभ पंत 10 रन बनाकर टिके हैं। टेस्ट के पहले दिन कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज जेमिसन की गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए।
कोहली जिस तरह से स्लिप में कैच आउट हुए उससे हर किसी को एक ही बात नजर आई की उनका शॉट सिलेक्शन बेहद ही बचकाना था। गौरतलब है कि विराट इस तरह से कई दफा आउट हो चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर इस तरह से गलती करना फैन्स और क्रिकेट पंडित को निराश कर गया। देखिए वीडियो