'जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया'- वीरेंद्र सहवाग

Updated: Fri, Apr 30 2021 20:20 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चौतरफा तारीफ हो रही है और अब इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ चुका है।

पृथ्वी शॉ ने कोलकाता की तरफ से पहला ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके जड़कर 24 रन बटोरे और सारी महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब शॉ 41 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए तब तक वो दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा चुके थे। 

सहवाग ने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं जब क्रिकेट खेल रहा था तो अक्सर पारी की शुरुआत करते वक्त सोचता था कि ओवर की सभी 6 गेंदों पर चौके मारूं। लेकिन जो पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किया, मैं वैसा कभी नहीं कर पाया।' 

वीरू ने आगे कहा, 'सभी 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने का मतलब है कि हर गेंद को सही तरीके से गैप में खेलना, जो कभी भी आसान नहीं होता है। मैंने अपने करियर में ओपनिंग की है और कई बार सभी छह गेंदों को मारने के बारे में भी सोचा था। लेकिन मैं ज्यादा से ज्यादा एक ओवर में 18 या 20 रन ही बना पाता था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें