इस दिग्गज का ऐलान, इस वजह से युवराज और रैना की टी- 20 टीम में वापसी तय

Updated: Tue, Aug 29 2017 14:59 IST

29 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां भारत के चयनकर्तान युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने युवी और रैना को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है।

सभी जानते हैं कि युवराज सिंह योयो टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके कारण ही युवी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चयन हो पाए। इसके अलावा सुरेश रैना के बारे में भी यही बात कही गई।    क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

रैना और युवी के टीम में चयन नहीं होने से क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका लगा। किसी को यकिन ही नहीं हो पाया कि रैना और युवी जैसे दिग्गज को श्रीलंका के खिलाफ नहीं चुना जाएगें। ऐसे में सहवाग ने दोनों को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जिसे जानकर शायद चयनकर्ता एक मात्र टी- 20 में युवी और रैना की वापसी हो जाए। आगे क्लिक करके जाने..►

 

वीरेंद्र सहवाग ने सीधे तौर पर कहा है कि मनीष पांडे और केदार जाधव को वर्ल्ड कप टीम वाली टीम में रहना है तो दोनों खिलाड़ी के पास कम से केम 100 वनडे मैच का अनुभव होना चाहिए जिससे दोनों खिलाड़ी मीडिल ऑर्डर में युवी और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी की भरपाई करने के योग्य बन सकेगें।

  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

इसके अलावा धोनी को लेकर सहवाग ने कहा कि धोनी का रिप्लेसमेंट इस समय भारत के पास कोई भी खिलाड़ी नहीं है। धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक आराम से खेल लेगें। सभी खिलाड़ी हर समय एक फॉर्म में नहीं रहते लेकिन 2019 वर्ल्ड कप में धोनी का अनुभव भारतीय टीम को काफी काम आएगें। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें