हिंडनबर्ग पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- 'अंग्रेजों से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती'
24 जनवरी 2023 को एक ऐसा भूचाल आया जो भारतीय स्टॉक मार्केट को हिलाकर चला गया। हम बात कर रहे हैं हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी की जिसने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की जिसमें उन्होंने अडानी कंपनी पर कई आरोप लगाए। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट के आते ही भारतीय स्टॉक मार्केट में भूचाल सा आ गया और तब से लेकर अब तक अडानी ग्रुप के शेयर नीचे ही गिरते जा रहे हैं।
हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट का असर स्टॉक मार्केट पर तो हुआ ही साथ ही इसका असर अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी पर भी हुआ जो इस घटनाक्रम के बाद दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए। अडनी ग्रुप पर इस हमले के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है वहीं, विपक्ष भी कई सवाल उठा रहा है।
हालांकि, इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गौतम अडानी के समर्थन में एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में हिंडनबर्ग को आड़े हाथों लिया है। वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है। इंडियन मार्केट का इस तरह से गिरना बड़ी चतुराई से रचा गय षडयंत्र लगता है। कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और भी मजबूत होकर उभरेगा।'
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वीरू का ये ट्वीट फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ फैंस का कहना है कि वीरू सही कह रहे हैं जबकि कुछ कह रहे हैं कि वीरू को ये ट्वीट नहीं करना चाहिए था। फिलहाल गौतम अडानी ग्रुप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि उनके नेटवर्थ में बहुत तेजी से गिरावट दिख रही है वहीं, पूरी दुनिया में ना सिर्फ अडानी ग्रुप की बल्कि भारत की छवि छवि भी खराब हुई है। ऐसे में आने वाले कुछ दिन ना सिर्फ गौतम अडानी के लिए बल्कि भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए भी अहम होने वाले हैं।