पाकिस्तानी एंकर ने की 'महागलती', आशीष नेहरा को कह दिया जैवलिन थ्रोअर तो सहवाग ने दिखाया आईना

Updated: Thu, Aug 11 2022 13:37 IST
Image Source: Google

वीरेंद्र सहवाग को अब तक के सबसे मजेदार भारतीय क्रिकेटरों में से एक माना जाता है और वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वीरू ने पाकिस्तान के एंकर ज़ैद हामिद को उनकी गलती के चलते जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है। इस पाकिस्तानी एंकर ने आशीष नेहरा का नाम लेते हुए एक बहुत बड़ी गलती कर दी जिसके बाद वो ट्रोल हो रहा है। 

हामिद ने अपने ट्वीट में नीरज चोपड़ा की जगह आशीष नेहरा का नाम लिख दिया जिसके बाद से ही उनका मज़ाक उड़ रहा है। हामिद ने अपने ट्विटर पर नदीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "और जो इस जीत को और भी मीठा बनाता है, वो ये है कि एक पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंकने वाले हीरो खिलाड़ी आशीष नेहरा को बर्बाद कर दिया। पिछली प्रतियोगिता में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था ... कितना प्यारा बदला लिया है।"

हामिद के इस ब्लंडर के बाद उन्हें भी नहीं पता होगा कि वो भारत में ट्रेंड करने लगेंगे, खासकर तब जब भारत में उनके ट्विटर प्रोफाइल को रोक दिया गया हो। हामिद की इस गलती को सहवाग ने पकड़ लिया और उन्होंने इस एंकर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “चिचा, आशीष नेहरा अभी यूके के प्रधान मंत्री चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। सो चिल।”

सहवाग का ये जवाब सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है और फैंस इन पाकिस्तानी जनाब की जमकर क्लास लगा रहे हैं। आगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा चोट के चलते नहीं खेले थे और यही कारण था कि पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर जेवलिन फेंका और रिकॉर्डबुक्स में अपना नाम दर्ज करवाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें