बर्थ डे पर शिखर धवन को वीरेंद्र सहवाग ने दी यह अजीबोगरीब सलाह

Updated: Mon, Dec 05 2016 18:28 IST
बर्थ डे पर शिखर धवन को वीरेंद्र सहवाग ने दी यह अजीबोगरीब सलाह ()

5 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आज बर्थ डे है। 31 साल के हुए शिखर को पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज़ में ट्वीट करके बर्थ डे की बधाई दी। 

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हेड कोच बनेगा ये महान बल्लेबाज

वीरू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” हैप्पी बर्थ डे शिखर धवन। आशा करता हूँ  कि जब भी आप मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरें तब कम से कम दो घंटे पिच पर नागिन डांस करे और भूमि पूजन ड्रेसिंग रूम में ही करके आएं।

गौरतलब है कि शिखर धवन लंबे समय से चोटिल हैं औऱ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। फिलहाल में टीम इंडिया में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। 

PHOTOS: देखिए वर्ल्ड की टॉप 5 सबसे हॉट और खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स

उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए शिखर धवन भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 

धवन ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में अपना पहला वन डे मैच खेला है। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी।

OMG: न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का रिकॉर्ड 

यहां देखें वीरू की ट्वीट

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें