वीरेंद्र सहवाग आईपीएल की इस टीम के हेड कोच बनेंगे
24 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच बन सकते हैं। किंग्स इलेवन ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को अपने कोच संजय बांगर से नाता तोड़ लिया और माना जा रहा है कि सहवाग उनकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
VIDEO: अपनी शादी के मौके पर मनदीप सिंह ने फैन्स को दिया ये खास तोहफा, जरूर देखें
बांगड़ के कोच रहते हुए पिछले दो सीजन में किंग्स इलेवन की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक पंजाब अगले सीजन के लिए सहवाग को कोच की जिम्मेदारी सौंप सकती है। 38 वर्षीय सहवाग पिछले दो सत्रों से टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे थे और अब यह देखने वाली बात होगी की कोच की भूमिका में वह क्या कमाल करते हैं।
BREAKING: आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत में इस मैदान पर भी खेला जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट
शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने संजय बांगर को कोच के पद से हटा दिया, वह 2014 से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनके कोच रहते हुए पंजाब की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। जिसके तुरंत बाद 44 वर्षीय बांगर को टीम इंडिया का अस्टिटेंट कोच बनाया गया था।
संजय बांगर ने पिछले महीने ही किंग्स इलेवन से अलग होने का निर्णय ले लिया था। पिछले वर्ष आईपीएल के दौरान टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद किंग्स इलेवन की मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेल प्रीति जिंटा से बांगर का झगड़ा हुआ था।
धोनी के फैन्स के लिए खुशखबरी, धोनी पर बनी बायोपिक एक और नया इतिहास बनानें की ओर अग्रसर