World Cup में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी करके नाम बता दिया

Updated: Sat, Aug 26 2023 14:55 IST
Image Source: Google

50 ओवर वर्ल्ड कप बेहद नजदीक है। इस साल आईसीसी का यह बड़ा टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम यह टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है और इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी करके यह कह दिया है कि इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही वह खिलाड़ी होंगे जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।

जी हां, सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। सहवाग का मानना है कि यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है जिस वजह से एक सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकता है। यह खिलाड़ी रोहित शर्मा हो सकते हैं। सहवाग बोले, 'मुझे लगता है भारत में विकेट अच्छे हैं इसलिए सलामी बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के अधिक मौके मिलेंगे। अगर मैं एक को चुनना चाहता हूं, तो वह रोहित शर्मा हैं। कुछ नाम और भी हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और मुझे भारतीय को चुनना चाहिए, इसलिए रोहित शर्मा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बता दें कि सहवाग का यह भी कहना है कि वर्ल्ड कप ईयर में रोहित शर्मा की ऊर्जा और प्रदर्शन दोनों से काफी बेहतर हो जाते हैं और इसी के साथ वह टीम के कैप्टन भी होंगे जिस वजह से उनके बल्ले से रनों का अंबार देखने को मिल सकता हैं। गौरतलब है कि पिछले 50 ओवर वर्ल्ड कप यानी साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही वह खिलाड़ी थे जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। हिटमैन के बैट से 2019 WC में कुल 648 रन निकले थे। ऐसे में इस बार फिर कप्तान से भारतीय फैंस को खूब उम्मीदें रहने वाली हैं।

Also Read: Cricket History

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन टीम अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करने वाली है जो कि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा फैंस के बीच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें