अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने पर आया वीरेंद्र सहवाग का मजेदार रिएक्शन,बोले 'बाबा का आर्शीवाद'

Updated: Fri, Oct 02 2020 16:06 IST
Virender Sehwag Donald Trump (Image Credit: Twitter)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोनावायरस (Covid-19) से संक्रमित हो गई हैं। ट्रंप ने खुद गुरुवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्रंप ने ट्वीट किया, "फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। हम अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे। हम इससे साथ में उबर जाएंगे।"

यह खबर सामने आने के बाद देश औऱ दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी शामिल हैं। हालांकि सहवाग ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में उनके स्वस्थ होने की कामना की। 

बाबा के कपड़े पहने एक फोटो पोस्ट करते हुए सहवाग ने ट्वीट किया, “ ट्रंप को कोरोना (Covid-19) से निपटने के लिए बाबा सहवाग का आर्शीवाद. गो कोरोना गो कोरोना गो।”

सहवाग का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं औऱ क्रिकेट के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया और राय देते हैं। जिसे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वह आईपीएल के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में धोनी के ऊपर बल्लेबाजी करने आऩे को लकर कहा था कि धोनी जब तक नंबर 4 बल्लेबाजी करने आएंगे, तब तक भारत में बुलेट ट्रेन आ जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें