VIDEO : 'बॉल भी कह रही होगी मारो मुझे मारो', SRH की स्लो बैटिंग पर सहवाग का तंज
आईपीएल 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराईजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर केन विलियमसन की टीम की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। कई दिग्गज हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं क्योंकि हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की और यही कारण था कि पूरी टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने हैदराबाद की धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर केन विलियमसन की टीम की जमकर क्लास लगाई है। वीरू ने हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर तंज कसते हुए कहा कि बल्लेबाज़ों ने इतनी धीमी बल्लेबाज़ी की कि गेंद भी कह रही होगी कि मारो मुझे मारो।
वीरू ने वीरुगीरि पर बात करते हुए कहा, "जैसा कि हर्षद मेहता ने कहा था कि ये बाजार हो या क्रिकेट सबसे बड़ा जोखिम कोई जोखिम नहीं लेना है। लेकिन हैदराबाद इतनी सुस्ती से खेल रही थी कि गेंद भी उन्हें तड़प कर कह रही थी, 'मारो मुझे, मारो।' क्या गेंद भी खाने की चीज है वो भी टी20 में? गेंद मत खाओ। भूख लगी हो तो खाना खा लो।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली के कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने अच्छी गेंदबाज़ी की और यही कारण था कि दिल्ली की बॉलिंग ने हैदराबाद को सिर्फ 134 पर ही रोक दिया।