बेहद शर्मनाक... वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर फूटा सहवाग का गुस्सा; राजनीति को बताया पतन का कारण
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में बीती शाम स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। कैरेबियाई टीम को एक निराशाजनक हार मिली जिसके बाद अब उनका आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का सपना भी चूर-चूर हो चुका है। जी हां, इसका यह मतलब है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो बार विश्व चैंपियन बनने वाली कैरेबियाई टीम नज़र नहीं आएगी। यही कारण हैं अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी गुस्सा फूटा है।
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के पतन का कारण राजनीति और घटिया मैन मैंनेजमेंट है। सहवाग ने, वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड से मिली हार के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। सहवाग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए लिखा, 'कितनी शर्म की बात है। वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा। यह दर्शाता है कि केवल प्रतिभा ही काफी नहीं है, वेस्टइंडीज क्रिकेट को राजनीति से मुक्त, फोकस और अच्छे व्यक्ति प्रबंधन की जरूरत है। एकमात्र राहत की बात यह है कि यहां से डूबने के लिए और नीचे कोई रास्ता नहीं है।'
सहवाग ने अपने बेबाक ट्वीट से यह साफ कर दिया है कि कैरेबियाई टीम में आज भी टैलेंट की बिल्कुल कमी नहीं है, लेकिन बोर्ड के साथ खिलाड़ियों के खराब संबंध टीम के पतन का कारण बन रहे हैं। गौरतलब है कि बीते समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने नज़र आए हैं। फीस को लेकर दोनों के काफी तनाव देखने को मिला है। यही वजह है दुनियाभर में घुमकर टी20 लीग में जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए खेलना पसंद नहीं कर रहे हैं।
Also Read: Live Scorecard
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के अलावा गौतम गंभीर ने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बुरे दौर के बीच अपना मत रखा है। गंभीर का मानना है कि वेस्टइंडीज की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर जल्द ही सिर ऊंचा करके जरूर खड़ी होगी और नंबर वन टीम बनेगी।