वीरेंद्र सहवाग ने कहा, विराट कोहली को दें आराम और इस खिलाड़ी को बनाएं टीम इंडिया का कप्तान

Updated: Sat, Nov 25 2017 10:16 IST

25 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने व्यस्त कार्यक्रम के बयान को पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग समर्थन मिला है। इस मामले में कोहली का समर्थन करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले विराट कोहली को आराम देने की वकालत की है। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

सहवाग ने इंडिया टीवी चैनल से बातचीत में कहा “  विराट कोहली को मौजूदा श्रीलंका सीरीज से आराम देना चाहिए और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाना चाहिए। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें उनके परिवार के साथ कुछ समय बिताने देना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को आराम देने के लिए गौतम गंभीर को कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी थी। उन्होंने कहा कि कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम श्रीलंका से नहीं हारेगी। 

 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

गौरतलब है कि नागपुर टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया था कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया को अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए समय नहीं मिला। उनके हिसाब से इसके लिए बीसीसीआई को खांस कैंप लगाना चाहिए था। लेकिन इस समय हम श्रीलंका सीरीज खेल रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें