'क्या टिकटॉक भी वापिस आने वाला है' ? वीवो के IPL 2021 टाइटल स्पॉन्सर बनने के बाद फैंस ने ली चुटकी

Updated: Fri, Feb 12 2021 17:29 IST
Image Credit: Cricketnmore

पिछले साल से, इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर से हटने के बाद वीवो एक बार फिर से आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए तैयार है। इससे पहले आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन था लेकिन ड्रीम इलेवन के साथ टाइटल स्पॉन्सरशिप का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ एक सीज़न का था जो कि अब खत्म हो चुका है। 

पिछले साल खेले गए आईपीएल सीज़न में भारत और चीन के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण वीवो को टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटा दिया गया था। जैसा कि कुछ लोग जानते हैं कि वीवो एक चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी है, जो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अधीन आती है। भारत-चीन सीमाओं पर तनाव उत्पन्न होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उन सभी प्रायोजकों को हटाने के लिए कहा था जो चीन के थे।

अचानक से वीवो के आईपीएल 2021 के टाइटल स्पॉन्सर बनने की खबर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। वीवो के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में वापिस आने पर फैंस काफी मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कई फैंस कह रहे हैं कि अगर चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो वापिस आ सकती है तो क्या टिकटॉक भी वापिस आने वाला है।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से ड्रीम इलेवन को मिस कर रहे हैं और वीवो की वापसी पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें