कप्तान विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट में अपने इस खास अंदाज से जीत लिया हर किसी का दिल

Updated: Thu, Jan 03 2019 12:57 IST
Twitter

सिडनी, 3 जनवरी| चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है।  स्कोरकार्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली भले ही 23 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को पिंक टेस्ट भी कहा जाता है ऐसे में कोहली ने अपने बैटिंग ग्लब्स को पिंक - पिंक कर लिया।

विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो उनके बैट का स्टीकर, ग्लब्स और बैट की ग्रिप भी पिंक कलर की थी।  स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैग्रा की संस्था ग्लैन मैक्ग्रा फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए होम सीजन के सिडनी में खेले जाने वाले मैच में स्पेशल अभियान चलाती है। जिसके कारण ही सिडनी टेस्ट में ज्यादा - ज्यादा चीजों कों गुलाबी कलर में रंग दिया जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें