टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराएगी टेस्ट सीरीज, इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

Updated: Sat, Dec 22 2018 16:24 IST
Google

22 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, और इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज हारने के डर से बच जाएगी।

जीत के साथ शुरुआत करने वाली टीम इंडिया को पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2019 में इतिहास रचकर ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतेगी।

आजतक से बातचीत में लक्ष्मण ने कहा, “ मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारत 3-1 के अंतर से सीरीज जीतेगा। ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में मुझे कोई मैच ड्रॉ होता हुआ नहीं लगता। मुझे नहीं लगता कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का इससे अच्छा कोई मौका होगा। मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा, क्योंकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर टीम में नहीं हैं,बल्कि मौजूदा टीम ऐसा करने की क्षमता रखती है।”

हालांकि आखिरी दो टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी में खेले गए हैं औऱ पिछले 11 बार में टीम इंडिया ने यहां क्रमश: दो औऱ एक मैच जीते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें