'मैं अपने जीवन में सिर्फ दो बार रोया हूं', वीवीएस लक्ष्मण ने खोले दिल के गहरे राज़

Updated: Tue, Feb 02 2021 17:00 IST
Image Credit: Google

जब भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन (गाबा) में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में मात दी थी तो इस शानदार जीत के बाद कई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आंखों में आंसू आ गए थे। भारत के पूर्व भरोसेमंद बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी उन्हीं लोगों में शामिल थे जिनकी आंखों से आंसूं छलक पड़े थे। 

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत के बारे में बात करते हुए लक्ष्मण ने खुलासा किया कि वह आखिरी टेस्ट के दौरान अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और जैसे ही ऋषभ पंत ने विजयी शॉट लगाया,  उनकी आंखों से आंसूं छलक पड़े। 

लक्ष्मण ने एक वैबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, ”इसमें तो कोई शक ही नहीं है। वास्तव में, मैं बहुत भावुक हो गया था। मैं आखिरी दिन मैच देख रहा था और अपने परिवार के साथ इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठा रहा था। जब ऋषभ और वाशिंगटन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैं खुद बहुत तनाव में था, क्योंकि जब आप खेल नहीं खेल रहे होते, तो आप नियंत्रण में नहीं होते।"

 

बातचीत में आगे, वीवीएस ने खुलासा किया कि यह दूसरी बार था जब वह क्रिकेट मैच देखते हुए रोए थे। पहली बार लक्ष्मण 2011 विश्व कप में भारत की जीत के दौरान रोए थे। दोनों घटनाएं वीवीएस के लिए बहुत खास हैं क्योंकि वह इन दोनों उपलब्धियों को एक क्रिकेटर के रूप में खुद हासिल करना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ”मैं दो बार मैं रोया हूं, एक बार 2011 में जब भारत ने विश्व कप उठाया था क्योंकि मैं हमेशा विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहता था और मैंने खिलाड़ियों के इस समूह के साथ खेला था जो मेरे बहुत करीब थे और उन्हें अपने सपने को साकार करता देख, मुझसे रहा नहीं गया।"

इस वेरी वेरी स्पेशल खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत को याद करते हुए कहा, “मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहता था, मैं एक क्रिकेटर के रूप में ऐसा नहीं कर पाया। मुझे गर्व था कि इस युवा भारतीय टीम ने ऐसा किया। ये देखकर मेरी आंखों से आंसू आ गए।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें