रिद्धिमान साहा ने रचा इतिहास, धोनी के बाद ऐसा रिकॉर्ड बनानें वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने

Updated: Fri, Feb 10 2017 15:29 IST

10 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में चल रहे एक मात्र टेस्ट मैच में भारत की टीम ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 6 विकेट पर 687 रन बना कर पहली पारी घोषित कर दी। लाइव स्कोर

भारतीय टीम में चोट के बाद वापसी करने वाले रिद्धिमान साहा ने शतक जमा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में रिद्धिमान साहा ने अपने करियर का दूसरा शतक जमाया और साथ ही भारत के पहले ऐसे विकेटकीप बने जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मे शतक जमाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट में महान गावस्कर की कर ली बराबरी

रिद्धिमान साहा ने भारतीय विकेटकीपर के तौर पर 2 शतक टेस्ट क्रिकेट मे जमाकर फारूख इंजीनियर, एस किरमानी और बी कुंदरन की बराबरी कर ली।

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट मे विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शतक जमाने वाले धोनी हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक शामिल है।  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत की टीम ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें