गौतम गंभीर को उम्मीद, किंग्स XI पंजाब का ये खिलाड़ी आईपीएल 2020 में मचाएगा धमाल 

Updated: Tue, Sep 01 2020 16:28 IST
Google Search

भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बातचीत के दौरान ये कहा है कि वो आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक है। गंभीर ने कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा की कप्तानी मिलने के बाद केएल राहुल की बल्लेबाजी पर क्या असर पड़ता है।

जब गंभीर से ये पूछा गया कि इस बार आईपीएल में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा छक्के लगाएगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस सीजन में वो केएल राहुल को ही बल्लेबाजी में कमाल करते हुए देखना चाहते है। 

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज है और वो पंजाब की टीम के लिए बल्लेबाजी में ढेरों रन बटोरे सकते है।

गंभीर का कहना है की कई बार युवा खिलाड़ियों को कप्तानी मिलने के बाद उनके खेल में और निखार आ जाता है और बहुत बार ऐसा भी होता है कि कप्तानी मिलने के बाद कुछ खिलाड़ी दबाव में आ जाते है और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।

आपकों बता दें कि केएल राहुल पहली बार किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करेंगे और इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें टीम का कप्तान चुना है। जहां टीम में उनके साथ क्रिस गेल और शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी है वहीं कोच के तौर पर जोंटी रोड्स और अनिल कुंबले के होने से उन्हें और फायदा मिलेगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें