टेस्ट सीरीज में कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ या फिर मयंक अग्रवाल ?

Updated: Thu, Feb 13 2020 14:26 IST
twitter

13 फरवरी। टी-20 में जीत और वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर न्यजीलैंड के खिलाफ मैदान पर होगी। इस बार 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामनाक करेगी। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम हेमिल्टन में 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाली है।

इस अभ्यास मैच में विराट कोहली भारत के युवा शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर आजमा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हैं तो वहीं वनडे सीरीज में मयंक अग्रवाल का फॉर्म काफी खराब रहा था। 

यानि कोहली युवा शुभमन गिल को मयंक अग्रवाल की जगह ओपनिंग कराने के बारे में सोच सकते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनऑफिशियली टेस्ट में शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा था। 14 फरवरी को शुरू हो रहे इस अभ्यास मैच में अश्विन और जडेजा भी जमकर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें