इंग्लैंड की टेस्ट टीम में होनी चाहिए आदिल राशिद की वापसी: शेन वॉर्न

Updated: Mon, Aug 17 2020 22:09 IST
IANS

साउथैम्पटन, 17 अगस्त| आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि लेग स्पिनर आदिल राशिद को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापस लाना चाहिए। राशिद 2019 से ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर हैं। हाल के समय में वह अपने कंधे की चोट से उबर रहे हैं।

स्काई स्पोर्ट्स ने वॉर्न के हवाले से कहा, " मुझे लगता है कि राशिद के न होने से इंग्लैंड को उनकी कमी खल रही है। वह शायद अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।"

वॉर्न ने कहा, " मैंने उनका वनडे क्रिकेट देखा है और वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आदिल राशिद अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं।"

उन्होंने कहा, " डॉम बेस को एक अच्छा मौका मिला है और वह बहुत ही अच्छे हैं। लेकिन कलाई के स्पिनर के होने से विभिन्न परिस्थितियों में वे दोनों खेल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें