महान स्पिनर शेन वॉर्न अपनी बैगी ग्रीन कैप करेंगे नीलाम, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

Updated: Mon, Jan 06 2020 21:39 IST
IANS

सिडनी, 6 जनवरी | दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाएंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की बैगी ग्रीन टोरी नीलाम करने का फैसला किया है। वॉर्न ने इस हरे रंग की बैगी कैप को अपने टेस्ट करियर के दौरान पूरे 145 टेस्ट मैचों में पहना था।

वॉर्न ने इसकी घोषणा सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच समाप्त हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान की। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 279 रनों से करारी शिकस्त दी।

नीलामी साइट के अनुसार, जुटाए गए सभी फंड की राशि को आस्ट्रेलियन रेड क्रॉस आपदा राहत पुर्नवास फंड को दिया जाएगा।

वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, "जंगलों में लगी भयावह आग ने हम सबको सभी तरह से झकझोर कर रख दिया है। इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं, घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए। हम दैनिक आधार पर पीड़ितों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे है और इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी 'बैगी ग्रीन कैप' को नीलाम करने का फैसला किया है।"

वॉर्न के इस फैसले की उनके पूर्व टीम साथी डैरेन लेहमन और जेसन गिलेस्पी ने काफी तारीफ की है।

क्रिकेटरों के अलावा कई टेनिस खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया बुशफायर रिलीफ फंड के लिए अपनी ओर से दान देने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं। आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें