डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म को लेकर रिकी पॉटिंग ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Updated: Sun, Sep 15 2019 17:11 IST
Twitter

लंदन, 15 सितम्बर| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग का कहना है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर यहां जारी एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। वॉर्नर के लिए मौजूदा सीरीज बेहद खराब रही है और वह छह बार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हुए हैं। तीन बार तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

 

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने पोंटिंग के हवाले से बताया, "वॉर्नर टीम में बने रहेंगे। अगर वह दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले आउट हो जाए तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, वह टीम में बने रहेंगे।"

 

पॉटिंग ने कहा, "मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जगह भी पक्की है। हालांकि, मध्यक्रम में मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड पर प्रश्नचिन्ह है। मार्कस हैरिस को इस सीरीज में बेहतरीन तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना करना पड़ा है। टिक पेन भी कप्तान बने रहेंगे, लेकिन बल्लेबाजी क्रम में कुछ ऐसी जगहें हैं जिस पर पाकिस्तान सीरीज से पहले विचार किया जा सकता है।"

उन्होंने यह भी कहा कि विल पुकोवस्की जैसे युवा खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज में मौका दिया जाएगा।

पॉटिंग ने कहा, "इतनी जगहें खाली हैं ऐसे में मैं पुकोवस्की जैसे खिलाड़ी को मौका मिलते हुए देखना चाहूंगा। सभी लंबे समय से उनके बारे में बात कर रहे हैं। उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है, लेकिन वह एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें