पहले टेस्ट में जीत के हीरो रहे जर्मेन ब्लैकवुड ने कहा,मैच मे ऐसा ना कर पाने का रहा मलाल

Updated: Tue, Jul 14 2020 22:28 IST
IANS

साउथैम्पटन, 14 जुलाई| पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की शानदार जीत के नायक रहे जर्मेन ब्लैकवुड को शतक नहीं पूरा कर पाने का नहीं बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाकर नहीं लौट पाने का मलाल है। ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में 95 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर विंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है।

ब्लैकवुड शतक के करीब पहुंचकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर मिडऑफ पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे थे। उस समय टीम को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी।

जमैका ऑब्जर्वर ने ब्लैकवुड के हवाले से लिखा है, "वह निराशा का पल था। मैं खुद से निराश था। मुझे ऐसे वक्त पर अपना विकेट नहीं देना चाहिए था। आउट हुआ तो मेरे लिए वह काफी इमोशनल पल था। कारण-मैं अपनी टीम के लिए विजयी रन बनाकर नहीं लौट सका। मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मेरे मन में सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाने का ख्याल था।"

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें