पृथ्वी शॉ ने किया खुलासा, सिर्फ इतने साल की उम्र में हुई थी सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात
नई दिल्ली, 25 मई| भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर का गुणगान किया और बताया है कि यह महान खिलाड़ी इस युवा खिलाड़ी की किस तरह से मदद कर रहा है। शॉ ने बताया कि सचिन मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह कैसे उनकी मदद कर रहे हैं।
शॉ ने रविवार को इंडियन ऑयल के इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "जब मैं पहली बार सचिन सर से मिला था, तब मैं सिर्फ आठ साल का था। तब से वह मेरे मेंटॉर हैं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है..मैदान के अंदर क्या करना और मैदान के बाहर क्या करना.. अनुशासन, सब कुछ।"
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "अब मैं जब भी अभ्यास करने जाता हूं और सचिन सर होते हैं तो और वो मुझे देखते हैं तो वह मुझसे बातें करते हैं, तकनीकी तौर पर ज्यादा नहीं मानसिक तौर पर। सचिन सर और बाकी के प्रशिक्षकों के साथ मेरा सफर शानदार रहा है।"
शॉ ने अभी तक भारत के लिए चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 335 और 84 रन बनाए हैं।