बस खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था : बेन स्टोक्स

Updated: Mon, Sep 07 2015 12:59 IST

लंदन, 7 सितम्बर | इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह सिर्फ खुद को आउट होने से बचाने की कोशिश कर रहे थे तथा मिशेल स्टार्क के थ्रो को रोकने का उनका कोई इरादा नहीं था। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में शनिवार को हुए दूसरे वन डे मैच के दौरान स्टोक्स शॉट खेलते ही रन लेने दौड़ पड़े, लेकिन स्टार्क ने फॉलो थ्रू में गेंद रोक ली और स्टोक्स को रन आउट करने के उद्देश्य से गेंद थ्रो की।

स्टोक्स ने स्टार्क के थ्रो को हाथ से रोक दिया और वापस क्रीज में चले गए। हालांकि थर्ड अंपायर ने स्टोक्स को ऑब्स्ट्रक्टिंग फील्ड आउट करार दिया। इंग्लैंड यह मैच 64 रनों से हार गया।

एक वेबसाइट पर रविवार को स्टोक्स के हवाले से कहा गया है, "मुझसे सिर्फ पांच फुट की दूरी पर एक क्षेत्ररक्षक खड़ा था और मैंने जो किया वह सिर्फ अचानक हुई प्रतिक्रिया थी। मैंने जानबूझकर अपना हाथ नहीं लगाया, बल्कि यह खुद को बचाने के लिए एक सामान्य मानवीय प्रतिक्रिया भर थी।"

स्टोक्स ने कहा, "लेकिन निर्णय लिया जा चुका है और मैं कुछ भी नहीं कर सकता, लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया था।"

इस निर्णय के चलते ऑस्ट्रेलिया को काफी आलोचना झेलनी पड़ी और इंग्लिश दर्शकों के गुस्से का कोप भाजन भी बनना पड़ा।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें