VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने इस टीम के लिए खेलते हुए मचा दिया धमाल, पहले 5 रन देकर झटके 3 विकेट, फिर खेली 56 रन की पारी
हैम्पशायर के लिए खेल रहे स्टार भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के खिलाफ खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी में उन्होंने 3.2 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके बाद नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए सुंदर ने 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके इस धमाकेदार खेल ने टीम को पहली पारी में 101 रन की बढ़त दिलाई।
साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में हैम्पशायर और सरे के बीच खेले जा रहे काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन के मैच में वाशिंगटन सुंदर ने सबको अपना दीवाना बना दिया। बुधवार(24 सितंबर) को पहले गेंदबाज़ी में उन्होंने 3.2 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट झटके, जिससे सरे के बल्लेबाज़ों की परेशानी बढ़ गई।
फिर सुंदर ने गुरुवार को दूसरे दिन बल्लेबाज़ी में भी जलवा दिखाया। नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करने आए उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। हैम्पशायर की पहली पारी में सुंदर ही एकमात्र बल्लेबाज़ थे जिन्होंने अर्धशतक पूरा किया और टीम को पहली परी में 101 रन की बढ़त दिलाई।
हैम्पशायर के आधिकारिक X (Twitter) हैंडल ने सुंदर के इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को परेशान करते दिखे। 25 वर्षीय सुंदर ने अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन एशिया कप 2025 में उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच से पहले सुंदर ने हैम्पशायर के लिए समरसेट के खिलाफ अपने पहले काउंटी चैम्पियनशिप मैच में 23 और 46 रन बनाए थे और 1 विकेट भी झटक चुके हैं। वहीं, सरे की ओर से भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर भी खेल रहे हैं, जिन्होंने पहली पारी में 20.4 ओवर फेंककर 2 विकेट लिए।