'हम विराट, केन, रूट और बाबर की बात करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता रोहित जैसा प्लेयर दुनिया में है'
रोहित शर्मा (Rohit Shamrma) की कप्तानी में भारतीय टीम अपने सभी लीग स्टेज मुकाबले जीतकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। हिटमैन की कप्तानी से सभी प्रभावित हैं और ऐसा ही पाकिस्तानी में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने रोहित की लीडरशिप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर उनकी जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं, वसीम अकरम ने तो ये तक कह दिया है कि भले ही दुनिया विराट, केन, रूट और बाबर की बात करती हो, लेकिन रोहित जैसा प्लेयर दुनिया में ही नहीं है।
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीवी शो पर बातचीत करते हुए दिल खोलकर रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफ की। वह बोले, 'रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके 2 छक्के मारे। मेरा नहीं ख्याल कि ऐसा क्रिकेट दुनिया या क्रिकेट में है। हम विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आज़म की बात करते हैं, लेकिन रोहित शर्मा सबसे अलग हैं।'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योंकि उनका मानना है कि सामने कैसी भी परिस्थिति हो या कोई भी बॉलिंग अटैक हो रोहित बल्लेबाज़ी को काफी आसान बना देते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें बॉल धीमा आ रहा है और वो किसी भी तेज गेंदबाज़ को आसानी से खेल रहे हैं।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि शोएब मलिक भी रोहित शर्मा के बड़े फैन बन चुके हैं। उन्होंने तो हिटमैन की तारीफ करते हुए यह तक कह दिया है कि रोहित एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो सामने वाली टीम के सिर्फ एक या दो गेंदबाज़ों को नहीं, बल्कि पांचों गेंदबाज़ों को टारगेट करते हैं। दूसरे खिलाड़ी जो हैं, वो दो या तीन को मारते हैं, लेकिन रोहित सामने वाली टीम के सभी गेंदबाज़ों को मारता है।