SA vs IND 2021-22: केपटाउन टेस्ट, साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेटो से अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका की जमीन पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार भी अधूरा रह गया है। केपटाउन टेस्ट के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने फैंस को अपने पुराने ट्वीट की याद दिलाई है, जिसे उन्होंने सीरीज से पहले शेयर किया था।
दरअसल, वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्विट रहते हैं और फैंस के लिए क्रिकेट से संबंधित मीम और कंटेंट शेयर करते रहते हैं। भारत साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले उन्होंने एक ट्वीट शेयर करते हुए भारतीय फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि क्यों पिछली बार इंडियन टीम साउथ अफ्रीका में सीरीज जितने से चूक गई थी।
अब वसीम जाफर ने अपना वहीं ट्वीट स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि 'सीरीज से पहले यह ट्वीट किया था। इस बार भी वही कहानी देखकर दुख हुआ। पर्याप्त रन नहीं बना पाए।'
बता दें कि जाफर ने अपने पुराने ट्वीट में फैंस को बताया था कि 'भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में छह पारियों में केवल एक बार 250+ रन बनाए और यही कारण है कि हम सभी 3 टेस्ट में 20 विकेट लेने के बावजूद सीरीज हार गए। साउथ अफ्रीका में अतिरिक्त बल्लेबाज बेहद जरूरी है'
जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में भी भारतीय टीम ने सिर्फ दो बार ही 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन ही टीम की हार का मुख्य कारण रहा है।