वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कहा- पृथ्वी शॉ को टीम में होना चाहिए था

Updated: Sat, Feb 05 2022 11:45 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार (6 फरवरी) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसके बाद दोनों ही टीम टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। अब वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन फैंस के साथ शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने एक खिलाड़ी का नाम भी बताया है, जिसे भारतीय स्क्वॉड में होना चाहिए था, लेकिन वो टीम में मौजूद नहीं है।

वसीम जाफर(Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर काफी एक्विट रहते हैं और अपनी पोस्ट से फैंस का काफी मनोरंजन भी करते हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने भारत वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे मैच से पहले अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन को जगजाहिर कर दिया है, साथ ही उन्होंने ये भी साफ कहा है कि पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) को भी इस भारतीय स्कॉवड का हिस्सा होना चाहिए था।

उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर चुना है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली, तो वहीं मीडिल ऑर्डर की कमान पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव और सुंदर को सौंपी है। छठे नंबर पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर और सांतवें पर दीपक चाहर का रखा है। बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी में कमाल दिखाने के साथ-साथ बल्ले से भी विस्फोट कर सकते हैं। अंतिम तीन गेंदबाजों के रूप में वसीम जाफर ने रवि बिश्नोई, सिराज और चहल को जगह दी है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

गौरतलब है कि वनडे सीरीज से पहले भारतीय खेमे में कोविड पॉजिटिव के केस पाए गए थे, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद टीम में मयंक अग्रवाल और ईशान किशन को जोड़ा गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें