वसीम जाफर ने T20 World Cup फाइनल से पहले टॉस को लेकर शेयर किया विराट कोहली का मजेदार मीम

Updated: Sat, Nov 13 2021 20:11 IST
Image Source: Twitter

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर अलग-अगल तरह की पोस्ट कर लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक ऐसा ही मीम पोस्ट किया है। जो अब खूब वायरल हो रहा है। 

इस मीम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williason) भारत के पूर्व टी-20 कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से टॉस पर सलाह मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि रविवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और ब्लैक कैप्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। मीम में कोहली के साथ विलियमसन चर्चा करते दिख रहे हैं। साथ ही भारत के पूर्व टी-20 कप्तान न्यूजीलैंड के कप्तान को फाइनल की शुभकामनाएं भी रहे हैं।

मीम में विलियमसन कोहली से सही फैसले लेने की टिप्स भी मांगते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में कोहली एक तरफ देख रहे है और पीछे से विलियमसन हस्ते हुए दिख रहे हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पूर्व कप्तान कोहली की किस्मत टॉस को लेकर काफी खराब रही थी। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ हुए पहले तीन मुकाबलों में कोहली टॉस हारे थे। इस टी-20 वर्ल्ड कप में टॉस की काफी भूमिका रही है, खासकर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में, जहां यह मुकाबला खेला जाना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें