क्या हार्दिक करेंगे कपिल देव की बराबरी?, पूर्व क्रिकेटर ने साफ शब्दों में दिया जवाब

Updated: Tue, Jul 19 2022 16:50 IST
Image Source: Google

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम में शानदार वापसी की है। चोट से उभरने के बाद अब हार्दिक पहले से भी ज्यादा बेहतर क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं। इंग्लैंड टूर के आखिरी वनडे में हार्दिक ने टीम के लिए बैट और बॉल दोनों से शानदार योगदान किया। ऐसे में जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर से यह सवाल किया गया कि क्या हार्दिक कपिल देव की बराबरी कर सकते हैं तब उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कपिल देव बड़ा नाम हैं, हार्दिक ने अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

वसीम जाफर ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'हां, हार्दिक के पास क्षमता है। लेकिन कपिल देव बड़ा नाम हैं। ऐसे में इतनी जल्दी किसी नतीजे पर पहुंचना काफी मुश्किल होगा। उनके पास बैटिंग करने की क्षमता है, लेकिन अगर हार्दिक लगातार ऐसी ही गेंदबाज़ी करते हैं और अगले 5-7 सालों तक खेलते हैं तो वह कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है।'

बता दें कि कपिल देव भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट खेले जिसके दौरान उन्होंने 5248 रन और 434 विकेट हासिल किए। वनडे क्रिकेट में दिग्गज कप्तान कपिल देव के नाम 225 मुकाबलों में 3783 रन और 253 विकेट दर्ज हैं।

हार्दिक पांड्या अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी निगाहें भारतीय टीम को आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विजेता बनाने में टिकी है। लेकिन बीते समय में हार्दिक को चोटों ने काफी परेशान किया है, ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन के साथ-साथ फिटनेस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। भारतीय टीम के नजरिये से हार्दिक टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें