वो IPL नहीं खेलता इसलिए... टीम सेलेक्शन से नाराज हुए वसीम जाफर; पूछे ऐसे 3 सवाल जिनसे हिल जाएगी सेलेक्टर्स की दुनिया

Updated: Sat, Jun 24 2023 14:01 IST
Image Source: Google

IND vs WI Tour: बीते शुक्रवार (23 जून) को बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीन से शुरू होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। भारतीय चयनकर्ताओं ने कई बड़े कदम उठाकर बदलाव किये हैं। चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेस्टइंडीज के दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर अपना मत रख रहे हैं। अब वसीम जाफर ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है।

वसीम जाफर भारतीय चयनकर्ताओं के निर्णय से बहुत ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रहे हैं, यही वजह है उन्होंने तीन बड़े सवाल करके चयनकर्ताओं के फैसले पर प्रश्न चिंह लगाया है। पूर्व खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह तीन कड़े सवाल करके जवाब मिलने की उम्मीद लगाई है।

वसीम जाफर का पहला सवाल यह है कि टीम में चार सलामी बल्लेबाज़ों को चुनने की क्या जरूरत थी? क्या मिडिल ऑर्डर के लिए सरफराज खान को नहीं चुना जा सकता था जिन्होंने बीते समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अपना दूसरा सवाल करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि रणजी और इंडिया ए के लिए ईश्वरन और पंचाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह लगातार टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन वह आईपीएल नहीं खेलते क्या इस कारण उन्हें मौका नहीं मिलेगा। वहीं वसीम जाफर ने यह भी पूछा कि ऋतुराज गायकवाड़ अचानक टेस्ट टीम कतार में कैसे आ गए।

पूर्व क्रिकेटर का तीसरा सवाल मोहम्मद शमी से जुड़ा है। दरअसल, वसीम जाफर यह जानना चाहते हैं कि शमी को आराम क्यों दिया गया है। क्योंकि WTC फाइनल के बाद सभी खिलाड़ियों को पहले ही एक महीन का आराम मिल चुका है। उनके अनुसार शमी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जितना खेलेंगे उतनी ही जल्दी फॉर्म प्राप्त करेंगे।

Also Read: Live Scorecard

वसीम जाफर के यह तीनों ही सवाल कहीं ना कहीं चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े करते हैं। बता दें कि टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल नहीं हैं जो हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इतना ही नहीं,  वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जयदेव उनादकट की एंट्री हुई थी, वहीं अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें