वसीम जाफर की पहली भविष्यवाणी हुई सच, अब क्या धूल जाएगा ब्रिस्बेन टेस्ट का चौथा दिन ?

Updated: Sun, Jan 17 2021 14:01 IST
Image Credit : Cricketnmore

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छे हाथ दिखाते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच बराबरी पर है। हालांकि, दिन का खेल खत्म होते-होते भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर की भविष्यवाणी सच होती हुई दिखाई दे रही है।

दरअसल, जाफर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भविष्यवाणी की थी और वो भविष्यवाणी सच होती हुई नजर आ रही है। जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के पास पहुंच जाएगा और उसके बाद चौथा दिन बारिश के कारण धुल जाएगा।’

जाफर की पहली भविष्यवाणी सच हो गई है क्योंकि टीम इंडिया ने शार्दुल और सुंदर की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के चलते पहली पारी में 336 रन बना लिए हैं। अब अगर उनकी दूसरी भविष्यवाणी भी सच होती है तो इस टेस्ट का चौथा दिन बारिश के कारण धुल जाएगा। 

चौथा दिन बारिश के कारण धुलने के बावजूद जाफर ने अपनी भविष्यवाणी में आगे कहा है कि पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया तेज बल्लेबाजी करने के बाद पारी घोषित कर सकता है और उसके बाद भारत के सामने 45 ओवर में 275 का टारगेट होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जाफर की भविष्यवाणी चौथे दिन भी सच होती है या नहीं। हालांकि, चौथे और पांचवें दिन बारिश का अनुमान है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें