हैदराबाद में दिखी Hardik Pandya की दीवानगी, सिक्योरिटी की धज्जियां उड़ाकर सेल्फी लेने मैदान में घुसा जबरा फैन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 02 2025 15:37 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) खेल रहे हैं जहां मंगलवार, 02 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में फैंस के बीच उनकी दीवानगी देखने को मिली। आलम ये रहा है कि हार्दिक का एक जबरा फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए सिक्योरिटी की धज्जियां उड़ाते हुए सीधा मैदान में ही घुस गया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा पंजाब की इनिंग के दौरान देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मुकाबले के दौरान अचानक से एक फैन ग्राउंड सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस जाता है और सीधा हार्दिक के पास जाकर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है।

इस जबरे फैन को ऐसा करता देख सिक्योरिटी पर्सन जल्दी से उसके पास पहुंचते हैं और उसे हार्दिक पांड्या से दूर करके अपने साथ मैदान से बाहर लेकर जाते हैं। जान लें कि इसी बीच हार्दिक सिक्योरिटी पर्सन को अपने फैन के साथ दुर्व्यवहार करने से मना करते हैं।

गौरतलब है कि 32 वर्षीय हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे और अब लगभग 2 महीने बाद उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। टी20 फॉर्मेट में हार्दिक का कमबैक कमाल का रहा और उन्होंने बड़ौदा के लिए 42 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के ठोके। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी भी की जिसमें उन्होंने 52 रन देकर 1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

बताते चलें कि ये दिग्गज ऑलराउंडर देश के लिए अब तक 120 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है जिसकी 94 पारियों में उन्होंने 1860 रन बनाए और 108 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 98 विकेट लिए। भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान उनके पास टी20I में अपना विकेटों का शतक पूरा करने का भी सुनहरा मौका होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें