Aaron Jones ने अल्जारी जोसेफ को दिखाया आईना, 101 मीटर का छक्का मारकर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jun 22 2024 11:25 IST
Aaron Jones 101M Six

Aaron Jones 101M Six: यूएसए के विस्फोटक बैटर एरॉन जोन्स (Aaron Jones) लंबे-लंबे छक्के मारते हैं और ऐसा ही यूएसए और वेस्टइंडीज (USA vs WI) के बीच बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। इस मैच में एरॉन जोन्स ने महज 11 रनों की पारी खेली, लेकिन इसी बीच उनके बैट से अल्जारी जोसेफ की बॉल पर एक मॉन्स्टर छक्का देखने को मिला जो कि 101 मीटर दूर गया और स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।

एरॉन जोन्स का ये छक्का यूएसए की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। अल्जारी जोसेफ ने ओवर की दूसरी बॉल 145 KPH की स्पीड से ऑफ साइड पर शॉट डिलीवरी फेंकी थी। एरॉन जोन्स इसके लिए तैयार थे और उन्होंने एक कदम ऑफ स्टंप की तरफ चलकर खड़े-खड़े ही बॉल को बैट से कनेक्ट कर दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

जोन्स ने बॉल को मिडिल किया था जिसके बाद ये बॉल डीप मिड विकेट के ऊपर से 101 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। इतना ही नहीं, एरॉन जोन्स का ये छक्का स्टेडियम की छत से जा टकराया जिसे देखकर कैरेबियाई गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ भी पूरी तरह भौचक्के रह गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वेस्टइंडीज ने यूएसए को चटाई धूल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो बारबाडोस में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद यूएसए की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 39 बॉल पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली और उनकी टीम ने 10.5 ओवर में महज़ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और ये मैच 9 विकेट से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें