Abhinav Manohar ने Trent Boult को गिफ्ट किया विकेट, स्टंप्स पर बैट मारकर हो गए OUT; देखें VIDEO
Abhinav Manohar Hit Wicket Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 41वें मुकाबले में बीते बुधवार, 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए दाएं हाथ के विस्फोटक बैटर अभिनव मनोहर (Abhivan Manohar) ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए 37 बॉल पर 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि इसके बाद लाइव मैच के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसमे अभिनव ने मानो अपना विकेट विपक्षी बॉलर ट्रेंट बोल्ट को गिफ्ट ही कर दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। MI के लिए ये ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर अभिनव मनोहर ऑफ स्टंप के बाहर गिरी यॉर्कर लेंथ बॉल पर शॉट मारने के चक्कर में अपना बैट स्टंप्स पर ही मार गए। जब ये घटना घटी तब पहली नज़र में सभी को लगा कि अभिनव बोल़्ट की बॉल पर बोल्ड हुए हैं, लेकिन जैसे ही इसका रिप्ले देखा गया तो ये साफ हो गया कि यहां अभिनव ने अपने पैर पर कुल्हाडी मारते हुए स्टंप्स पर अपना बल्ला दे मारा। आप ये वीडियो नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो।
यहां क्लिक करके देखें अभिवन मनोहर कैसे खुद को हिट विकेट करके हुए आउट
बात करें अगर ट्रेंट बोल्ट की तो RG स्टेडियम में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने अभिनव मनोहर का विकेट झटकने के अलावा ट्रेविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (8) और पैट कमिंस (1) को भी सस्ते में आउट करते हुए वापस पवेलियन भेजा। यही वज़ह है उन्हें इस मुकाबले का 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनते हुए सम्मानित भी किया गया।
ऐसा रहा MI vs SRH मैच का हाल
RG स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा (70) और सूर्यकुमार यादव (40) ने शानदार इनिंग खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने महज़ 15.4 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट और 26 बॉल रहते ये मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद अब MI की टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।