बर्थडे बॉय का सेलिब्रेशन देखा क्या? ओमरजाई को हार्दिक ने किया था क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Wed, Oct 11 2023 17:18 IST
Image Source: Google

IND vs AFG, CWC 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार (11 अक्टूबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफनागिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और मिडिल ऑर्डर बैटर अजमतुल्लाह ओमरजाई के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। ओमरजाई ने कठिन समय में अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसके बाद भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बेहतरीन गेंद डिलीवर करके ओमरजाई को बोल्ड किया और फिर एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते नजर आए।

हार्दिक का यह सेलिब्रेशन काफी आक्रमक था क्योंकि भारतीय टीम को इस मैच में एक लंबे समय के बाद सफलता मिली थी। यह विकेट बर्थडे बॉय हार्दिक ने दिलाया था और इसी बीच वह काफी उत्साहित हो गए। ओमरजाई को अपनी इनस्विंग गेंद पर बोल्ड करने के बाद हार्दिक चिल्लाते हुए विकेट सेलिब्रेट करते नजर आए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि आज हार्दिक अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह अपना बर्थडे केक अफगानिस्तान को दिल्ली के मैदान पर हराने के बाद ही काटे। बात करें अगर इस मुकाबले की तो अफगानिस्तान ने 40 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 211 रन बना लिये हैं। हार्दिक ने अब तक 7 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं मैदान पर हशमतुल्लाह शहीदी और मोहम्मद नबी की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। यहां से अफगानी टीम कोशिश करेगी कि वह कम से कम 300 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर जरूर टांगे।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Also Read: Live Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें