Akash Deep ने डाला सनसनाता बॉल, एलेक्स कैरी के उड़ गए तोते; देखें VIDEO
Akash Deep Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन 86 ओवर खेलकर 311 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसी बीच टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके दौरान एक सफलता आकाश दीप (Akash Deep) को भी मिली।
आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी का विकेट झटका जो कि नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन बना रहे हैं। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ मिचेल मार्श के आउट होने के बाद मैदान पर आया था और उन्होंने आते से सिंगल डबल लेकर रन बटोरने शुरू कर दिये थे। कैरी ने एक छक्का जड़ते हुए 31 रन जोड़ लिये थे, जिसके बाद आकाश दीप ने आखिरी में 83वें ओवर की पहली ही बॉल पर एक सनसनाती डिलीवरी से उन्हें आउट किया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आकाश दीप चौथी स्टंप की लाइन पर एक गुड लेंथ की डिलीवर करते हैं। ये बॉल पिच से टकराने के बाद एक्स्ट्रा बाउंस लेती है और फिर सनसनाते हुए बैटर की तरफ जाती है। यहां कैरी पूरी तरह भौचक्के रह जाते हैं और आकाश दीप की ये बवाल बॉल उनके बैट का ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली जाती है। इस तरह कैरी की कहानी भी खत्म होती है और टीम इंडिया को दिन की छठी सफलता मिलती है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि आकाश दीप ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गज़ब की बॉलिंग की और 19 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट चटकाया। इकोनॉमी को ध्यान में रखा जाए तो वो टीम के सबसे बेहतर तेज गेंदबाज़ रहे, हालांकि इसके बावजूद उन्हें बहुत सारे विकेट नहीं मिले। दूसरी तरह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 21 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज को एक भी विकेट नहीं मिला। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।