'किंग कोहली' के बैट से हुआ कमाल, आकाश दीप ने भी मारे 2 बॉल पर लगातार 2 छक्के; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 01 2024 12:14 IST
Akash Deep

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच कानपुर टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने अपनी पहली इनिंग में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की। मेजबान टीम ने महज़ 34.4 ओवर खेले और इस दौरान स्कोर बोर्ड पर 285 रन टांग दिये। इसी बीच कमाल तो तब हुआ जब टीम इंडिया के बॉलर आकाश दीप नंबर 9 पर बैटिंग करने आए और उन्होंने भी एक के बाद एक दो लगातार छक्के मारे।

आपको बता दें कि आकाश दीप ने ये कारनामा विराट गिफ्ट से किया। यानी आकाश दीप ने जो लगातार दो छक्के मारे वो किसी और के बैट से नहीं बल्कि विराट कोहली द्वारा उन्हें तोहफे में दिए गए बैट से लगाए। गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट के दौरान ये घटना 34वें ओवर में देखने को मिली।

बांग्लादेश के लिए ये ओवर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने किया। उन्होंने तीसरी बॉल पर अश्विन को आउट किया था जिसके बाद मैदान पर आकाश आए। शाकिब ने पहली बॉल पर आकाश दीप को भी चमका दे दिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने विराट बैट से विराट कारनामा किया। नंबर 9 पर खेलते हुए आकाश दीप ने शाकिब को आढ़े हाथ लिया और एक के बाद एक लगातार दो लंबे-लंबे छक्के लगा डाले।

आकाश दीप को ऐसा करते देख विराट कोहली की आंखें खुली की खुली रह गई। वो अपने साथी खिलाड़ी का ये अंदाज देखकर काफी खुश दिखे। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि विराट ने कुछ दिनों पहले ही आकाश दीप को अपना बैट गिफ्ट किया था।

ये भी जान लीजिए कि स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट की पहली इनिंग में 47 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लिये। उन्होंने ऐसा करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा और वो 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए।

टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें